अमरोहा, जून 16 -- हजरत शेख दाऊद मियां के उर्स के अवसर पर चल रहे विशाल दंगल में देश-विदेश के पहलवानों ने अपने अपने जौहर दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उझारी में आयोजित विशाल दंगल में हरियाणा, पंजाब, नेपाल, नागालैंड, दिल्ली, संभल, अमरोहा, बागपत, शामली आदि देश विदेश के पहलवान अपने-अपने जौहर दिखा रहे हैं। दंगल के दूसरे दिन सुल्तान वारसी पहलवान देवा शरीफ ने कैल्शियम पहलवान लखीमपुर खीरी को, बाबा बजरंगी पहलवान ने मस्ताना पहलवान लखीमपुर खीरी को, मौसम अली पहलवान पंजाब ने गोल्ट पहलवान बुलंदशहर को, धमाका पहलवान नागालैंड ने सोनू पहलवान बुलंदशहर को, सुल्तान वारसी पहलवान देवा शरीफ ने टाइगर पहलवान मुजफ्फरनगर को पराजित कर अपनी विजय पताका लहराई। दर्शकों में भी तालियां बजाकर एवं नकद पुरस्कार देकर पहलवानों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर मुख्य रूप से इ...