मेरठ, जून 29 -- सदर गुरुद्वारा माता सीता में बाबा बंदा सिंह का शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार सरदार अमरजीत सिंह ने सोदर रहिरास साहिब के पाठ का उच्चारण किया। निष्काम कीर्तनी जत्थे ने शबद कीर्तन का गायन किया। रागी जत्था गुरजिंद्र सिंह ने मैं बंदा बै खरीद सच साहिब मेरा शब्दों का गायन कर संगत को निहाल कर दिया। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिहं बहादुर ने गुरु गोविंद सिंह से आशीर्वाद प्राप्त कर कुछ सिख सैनिकों को साथ रख छोट साहिबजादों को दीवार में जिंदा चिन कर शहीद करने वाले वजीर खां को मार कर बदला लिया। रजिंद्र सिंह थापर, नरेंद्र पाल सिंह, रविंद्र कौर, अगम सिंह, करमनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...