मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। श्री राम बालाजी धाम बाबा नीब करोरी आश्रम ट्रस्ट ने शुक्रवार को सब्जीपुर पाकबड़ा स्थित श्री राम बालाजी धाम बाबा नीब करोरी में बाबा का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया। मंदिर को गुब्बारों एवं झालरों से भव्य रूप से सजाया गया। सुबह से ही भजन कीर्तन आरंभ हो गए और श्रद्धालुओं का पहुंचना आरंभ हो गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रात: गंगाजल और दूध से बाबा की प्रतिमा को स्नान कराया गया। इसके बाद बाबा का श्रृंगार किया गया। ट्रस्टियों ने बाबा के चरणों में पुष्प माला सहित श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान बाबा का जयघोष होता रहा। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड के बाद हनुमान चालीसा,विनय चालीसा व गुरु पाठ किया। श्रद्धालुओं ने 21 किलो मावे का केक काट का बाबा को प्रसाद के रूप में अर्पित किया गया। इसके ...