बक्सर, नवम्बर 12 -- अनदेखी कई बार बिजली कंपनी के इंजीनियरों और मिस्त्री से की गई शिकायत बिजली पोल के पास करंट प्रवाहित तार छठ महापर्व से ही लटक रहा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बाबा नगर में बिजली के लटके केबल की समस्या आज पंद्रह दिन बाद भी दूर नहीं हो सकी है। जबकि उक्त केबल में लगातार बिजली सप्लाई जारी है। वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए हादसे का सबब बना हुआ है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिजली कंपनी को नहीं है। बावजूद करंट प्रवाह लटके केबल को दुरूस्त करने में बिजली कंपनी उदासीन बना है। दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 33 में चीनी मिल स्थित अधिवक्ता बबन ओझा के घर के समीप एक बिजली के पोल के पास बिजली का तार बीते छठ महापर्व से ही लटक रहा है। संबंधित वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय सहित उक्त मुहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शि...