मधेपुरा, फरवरी 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी सिंहेश्वर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुबह 4 बजे ही सरकारी पूजा के बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह का पट खोल कर अरघा लगा दिया। हर हर महादेव के जयकारे के साथ दिन भर श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते रहे। भोलेनाथ का जलाभिषेक करने बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के बारात निकलने तक लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंगलवार के रात से ही श्रद्धालुओं के बाबा मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने पूरे दिन अर्घा के द्वारा कामना...