मधेपुरा, जुलाई 21 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए व्यापक तैयारी की गयी है। है। लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने रविवार को अघ्र्या के द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दूसरी सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक करने को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचने लगे हैं। रविवार शाम से ही अलग-अलग जगहों से श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर परिसर में जुटने लगे। बाबा नगरी सिंहेश्वर आने वाले सभी रास्तों से श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंच रहा है। श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट रात डेढ़ बजे खोलने की बात कही जा रही है। बाबा नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और युवा संघ सहित कई संगठनों ने म...