कन्नौज, अगस्त 3 -- तिर्वा, संवाददाता। प्रतिदिन अनेकों प्रकार से बाबा के हो रहे अलौकिक श्रृंगार के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है पर श्रृंगार कमेटी ने जब बाबा का 56 भोग से श्रृंगार किया तो भक्तों का एक अलग सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों के बाबा के दरबार में पहुंच दर्शन कर तस्वीरें भी क्लिक करके सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। सिद्धपीठ बाबा दौलेश्वर धाम में प्रतिदिन सायंकालीन आरती से पूर्व प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है। सावन माह में यह श्रृंगार और भी विशेष हो जाता है। मंदिर प्रबंधन व श्रृंगार कमेटी के सदस्य सावन माह भर भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार करते हैं। जिसको लेकर गुरुवार को श्रृंगार कमेटी के सदस्यों ने बाबा को 56 भोग लगाकर उनका भव्य श्रृंगार किया। अनेको प्रकार के खाद्य पदार्थों से सजे बाबा का स्वरूप देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सैकड़...