लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम ग्रंट नंबर 3 पहाड़पुर में बाबा दीप सिंह टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय गुरुपेज सिंह एवं स्वर्गीय गुरुलाल सिंह की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी रहे। विधायक अमन गिरी ने स्वर्गीय गुरुलाल सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को सदैव शांति और उनके परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करें। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक ने खेल को युवाओं के लिए अनुशासन और ऊर्जा का मंच बताया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुखदीप सिंह सोनू, करनजीत सिंह, अवतार सिंह, मंजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, हैरी भाई, गुरमीत सिंह सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...