सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के उड़वलिया गांव स्थित बाबा दरियाशाह की दरगाह पर 30वां सालाना उर्स-ए-पाक रविवार से शुरू हो रहा है। दो दिवसीय उर्स के आयोजन में देश-विदेश से जायरीन और अकीदतमंदों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। उर्स कमेटी के प्रबंधक मनव्वर हुसैन चौधरी ने बताया कि नेपाल समेत कई जिलों से आने वाले जायरीनों के लिए खाने-पीने और ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आगाज़ रविवार 28 सितंबर की रात कव्वाली से होगा। सोमवार 29 सितंबर को दिन में नमाजे ज़ोहर के बाद कुरआन ख्वानी, नमाजे अस्र के बाद चादरपोशी, मगरिब के बाद गागर शरीफ और ईशा के बाद नात-शरीफ व तकरीरी प्रोग्राम होंगे। सोमवार आधी रात को कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। इस मौके पर देश-प्रदेश के नामी मुस्लिम विद्...