अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। श्री बाबा जाहवीर सेवा संस्था द्वारा रविवार को ज्ञान गेस्ट हाउस में बाबा जाहवीर की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा की अखण्ड जोत जलाई गई। कार्यक्रम में भवन को रंग बिरंगे गुबारे से सजाया व बच्चों को बाबा जाहरवीर के स्वरूप में सजाया गया। बाबा के स्वरूप ने भक्तों का मन मोह लिया। भक्तो ने खूब जयकारे लगाए। इस दौरान भक्तो ने बाबा के साथ फूलो की होली खेली। भजन संध्या को दिल्ली से आए कलाकार ने भजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या में आए सभी भक्तों को भास्कर व हेमन्त रिंकू लाला ने पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक धीरज वार्ष्णेय व बाबा के सेवादार जय प्रकाश जिंक बाबा की महाआरती की। भजन संध्या में शीशपाल, बंटी, नितिन, सौरभ, ओमप्रकाश, हिना, नीरू, कोमल, रौनक, मेघा, पिंकी, अभिनव, हेमन्त वाष्णेय, रिंक...