जौनपुर, जुलाई 26 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। रतासी जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में सिगरामऊ थाने की नवनिर्मित पुलिस चौकी के सामने बाबा जय गुरुदेव के शिष्य पंकज महाराज का सत्संग कार्यक्रम किया गया। यहां पूजा आरती के बाद एक विशालजन समुदाय की उपस्थिति में प्रवचन हुआ। पंकज महाराज ने गुरु और राम नाम की महिमा के बारे में बताया। कहा कि कलयुग में केवल राम का नाम लेकर ही प्राणि जन भवसागर को पार कर सकता है। उन्होंने भक्तों को शाकाहारी बनने और जीव हत्या को छोड़कर सन्मार्ग पर चलने के बारे में विस्तार से उपदेश दिया। खासियत यह रही की लगभग ढाई घंटे चले सत्संग स्थल से कोई भी भक्त जन अपना स्थान छोड़कर नहीं हिला।सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी भीड़ देखते हुए सिगरामऊ पुलिस के जवान प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे के नेतृत्व में डटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...