कन्नौज, दिसम्बर 13 -- कन्नौज l शहर के सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर महादेव मंदिर में शनिवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया l जब कुछ लोगो ने मंदिर परिसर में गली गलौज करते हुए पुजारी के साथ हाथापाई कर दीl चीख पुकार सुन आसपास के लोग जमा हो गए लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले l पीड़ित पुजारी ने कोतवाली में तहरीर दी है l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है l सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित अनिरुद्ध दीक्षित निवासी सरायमीरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था l इस दौरान सभी भक्तगण संकट मोचन की पूजा अर्चना कर रहे थेl तभी देर शाम मोहल्ला लुधुरी निवासी रामचरन राजपूत पारिवारिक जनों के साथ मंदिर पहुंच गए और गाली गलौज के साथ मंदिर में...