पूर्णिया, अगस्त 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आगामी 23 अगस्त को बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे सफल बनाने को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सभी को उनके दायित्वों के प्रति सचेत किया गया। ज्ञात हो कि जलालगढ़ में बाबा गणिनाथ का मंदिर स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष उनकी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु जयंती मनाते हैं। इस अवसर पर पूर्णिया, अररिया, कटिहार सहित विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दूर-दराज से महिलाएं भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होती हैं। जयंती का एक विशेष महत्व यह भी है कि यहां अच्छे वर-वधू का चयन कर विवाह संपन्न कराया जाता है। पिछले वर्ष लगभग एक दर्जन विवाह इस आयोजन के दौरान सम्पन्न हुए थे, जिसकी स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। जलालगढ़ स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पूर्णि...