मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- बंदरा, एक संवाददाता। मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में गुरुवार को नववर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा। सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। मंदिर परिसर से बाहर मुख्य सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। मंदिर परिसर में नववर्ष पर अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पार्षद फणीश कुमार चुन्नू, प्रधान पुजारी राजन झा, गणेश झा, रामकुमार झा, महादेव झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...