मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। किसरौल में सुल्तानुल मशारिख वारिसे गोसे आजम हजरत मक्खन शाह बाबा(रे.अ.) का उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया। नमाजे फजर कुरान ख्वानी हुई। बाद नमाजे ईशा महफिले नातो मानकाबात की महफिल सजी। नात खां दानिश कुद्दीसी, मोहम्मद अरहम, नाजिम, साबरी, मोहम्मद अली, मोहम्मद सुब्हान, मोहम्मद अरमान, इरफान अशरफी आदि ने कलाम पेश किये। निजामत चांद नईमी ने की। मास्टर नाजिर अशरफी और मुफ्ती सैय्यद मुस्ताजाब हुसैन कदीरी ने खिताब किया। इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया।मौलाना हाफिज मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद मुस्ताजाब हुसैन कदीरी ने दुआ कराई। अकीदतमंदों ने आमीन आमीन की सदाएं बुलंद कीं। सज्जादा नशीन असलम हुसैन कदीरी, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद फराज, मोहम्मद शाहरूख, मोहम्मद शकील, इनामुल हक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...