विकासनगर, अगस्त 8 -- तहसील क्षेत्र के बोंदूर खत की लावड़ी गांव की समस्त की लड़कियों ने शुक्रवार को एकत्रित होकर भटाड़ गांव में बिराजमान अपने आराध्य कुल देवता बाबा केदार को चांदी की धातु से निर्मित शेषनाग चढ़ाकर अपने परिवार सहित समूचे विश्व कल्याण की कामना की। शुक्रवार सुबह बोंदूर खत की गांव की लड़कियां ढोल-दमाऊं आदि बाध्य यंत्रों के साथ अपने आराध्य कुल देवता बाबा केदार के जयकारों के साथ भटाड़ गांव में बिराजमान बाबा केदार के मंदिर प्रांगण में पहुंची। इसके पश्चात सभी लकड़ियों द्वारा अपने आराध्य बाबा केदार की पूजा-अर्जना की। इसके बाद चांदी की धातु से निर्मित शेषनाग की प्रतिमा को बाबा केदार के मंदिर में स्थापित करवाया। सभी लकड़ियों ने पूरे दिन मंदिर प्रांगण में लोक नृत्य किया। इस अवसर मंदिर समिति के भंडारी रामदत्त नौटियाल, गांव के स्याणा सुनील नौटिया...