लखनऊ, मार्च 10 -- पारा के डॉक्टर खेड़ा में शनिवार को बाबा की तेरहवीं से लौटे योगेश विश्वकर्मा (22) ने फांसी लगा ली। पिता ने जांच की मांग की है। पिता का आरोप है कि शनिवार रात एक बाइक से दो युवक और एक युवती कमरे पर आए थे। वह लोग कमरे पर चार घंटे रुके भी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से प्रतापगढ़ के उदयपुर निवासी कारपेंटर राजेश विश्वकर्मा पारा के अर्जुन विहार कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। राजेश के मुताबिक बेटा योगेश विश्वकर्मा (22) बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। योगेश के बाबा का एक मार्च को देहांत हो गया। आठ मार्च को तेरहवीं थी। परिवार के सभी लोग प्रतापगढ़ गए थे। तेरहवीं के कार्यक्रम के बाद योगेश अकेले ही पारा स्थित घर वापस आ गया। पिता का अरोप है कि पड़ोसियों से जानकारी हुई है कि शनिवार रात में कमरे पर बाइक...