वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड में अघोरेश्वर महाप्रभु का महानिर्वाण दिवस श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुबह परिसर की सफाई और दैनिक आरती के बाद अघोरेश्वर महाप्रभु के समाधि स्थल पर भक्तों ने पूजन-अर्चना और आरती की। सफ़ल योनि का पाठ किया गया और श्रद्धालुओं ने महाप्रभु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भक्तों ने 'अघोरान्नाम परो मंत्रः, नास्ति तत्वं गुरोः परम' और 'सर्वेश्वरी त्वं पाहिमाम शरणागतम' मंत्रों का सामूहिक जप किया। अंत में भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। अन्य अघोर आश्रमों में भी श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य को पुष्पांजलि अर्पित की। सामाजिक-सामुदायिक कार्यों के तहत कंबल और वस्त्र वितरण तथा नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...