भदोही, नवम्बर 4 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर सोमवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ब्रह्मांड नायक देवाधिदेव महादेव बाबा बड़े शिव तथ बाबा तिलेश्वर नाथ, गोपेश्वरनाथ का भव्य शृंगार किया गया। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरुप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। दर्शन-पूजन के लिए जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा। बाबा बड़े शिव बाबा तिलेश्वरनाथ तथा गोपेश्वरनाथ का अलौकिक रुप में सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से भव्य शृंगार किया गया। उसके साथ ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। महादेव भक्तों के नारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। मंदिर परिसर हर-हर, बम-बम के नारों से गूंज रहा था। महाआरती के बाद अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रेमा देवी, प्रमोद यादव, रामकृष्ण खट्टू, दी...