भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के महादेव मंदिरों में सोमवार शाम भक्त उमड़े। आस्थावानों ने नगर के बाबा बड़े शिव बाबा तिलेश्वर नाथ, गोपेश्वरनाथ का भव्य शृंगार किया। उसके बाद दर्शन-पूजन और प्रसाद का वितरण हुआ। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। बाबा बड़े शिव, बाबा तिलेश्वरनाथ एवं गोपेश्वरनाथ का अलौकिक रूप में पुष्पों से शृंगार किया गया था। उसके बाद शाम से लेकर रात करीब नौ बजे तक लोग मंदिरों में आते रहे। ठंड के बाद भी मंदिर में महिलाओं, बच्चों की संख्या देखी गई। आरती और पूजन के दौरान भक्तों से भरा परिसर हर-हर, बम-बम से गूंज उठा। शंख एवं करतल ध्वनि के बीच पुजारी द्वारा महाआरती कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...