लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।हजरत बाबा दुखन शाह(लोहरदगा शरीफ)की सलाना उर्स के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज़ ट्रस्ट, लोहरदगा की जानिब से बुधवार को बाबा दुखन मदरसा में लंगरख्वानी का आयोजन किया गया। लंगर से पूर्व जामा मस्जिद के इमाम कारी शमीम रिज़वी और शाहिद फिदाई ने फतियाहख्वानी किया। बाबा का उर्स शरीफ अमन तरीके से आयोजित हो, साथ ही लोहरदगा समेत पूरे सूबे और मुल्क में अमन की दुआएं की गई। इस मौके पर शाहिद फिदाई, हाफिज शफीक, अबुल कलाम तैगी, सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद, नाजिम-ए-आला हाजी अब्दुल जब्बार, नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरिफ हुसैन, सह सचिव अनवर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, सिराज अंसारी, सैयद खालिद शाह, आबिद हुसैन, मीर आरीफ छोटूसाहेब खलीफा, गुलाम मुर्तजा, साजिद अंसारी, शमीम खलीफा, फिरोज, मीर जाफर, वसीम...