भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित श्री श्री 1008 श्री बाबा काल भैरव का जन्मोत्सव 12 नवंबर को मनाया जाएगा। भैरव के जन्मोत्सव पर पूरा मंदिर आर्षक ढंग से सजाया जाएगा। बाबा भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन और महाआरती उतारने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित होगा। बाबा के जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में दूर-दराज से भक्तों का आगमन होता है। जन्मोत्सव समारोह में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यह जानकारी सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित आशीष मिश्र जी महराज ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...