वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर भी गये। उन्होंने दोनों मंदिरों के गर्भगृह में जाकर सविधि दर्शन-पूजन कर प्रदेश के लिए मंगल कामना की। विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर निकले तो श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। कालभैरव मंदिर में आरती भी उतारी। कालभैरव मंदिर से लौटते वक्त रास्ते में खड़े बच्चों को बुलाया औऱ उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फिर एक-एक कर सभी को चॉकलेट दी। मुख्यमंत्री के हाथ से चॉकलेट पाकर बच्चे खुश नजर आए। पास में लस्सी की दुकान पर बैठे एक बच्चे पर उनकी नजर गई। उन्होंने देखा कि बच्चा दुकान पर लस्सी बना रहा है। यह देख मुख्यमंत्री उसके पास पहुंचे और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दिया और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। दुकान पर बैठे...