वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी के कोतवाल शुक्रवार को नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की स्वर्ण-रजत पंचबदन प्रतिमा के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। डमरुओं के निनाद के बीच भक्त रथ पर पुष्पवर्षा कर रहे थे। इस दौरान बाबा की आरती उतार कर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई। यह सब कुछ स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से निकाली गई 71वीं शोभायात्रा के दौरान हुआ। चौखंभा स्थित काठ की हवेली से शुरू हुई शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु ध्वजाएं लिए चल रहे थे। छतरी युक्त 11 घोड़ों पर देव स्वरूप विराजमान रहे। कमेटी के संस्थापक किशुन दास एवं भिक्खु सेठ के चित्र सुसज्जित वाहन पर रखे गए थे। मां काली और दुर्गा का मुखौटा लगाए कलाकार तलवारबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे। राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कलाकारों का समूह भज...