सहरसा, सितम्बर 29 -- महिषी एक संवाददाता। रविवार को शारदीय नवरात्रा के 7वें दिन महपुरा स्थित संत बाबा कारू खिरहर के मन्दिर में भक्तों के अपार भीड़ ने बाबा का दुग्धाभिषेक किया। श्रद्धालुओं का मानना है कि पशुओं सहित लोगों का कल्याण करने वाले देव संत बाबा कारू खिरहर के दरबार में महासप्तमी को हाजरी लगाने वालों की सभी मनोकामना पूरी होती है। चढ़ाए गए दूध की धारा मन्दिर के पीछे बह रही कोसी के पवित्र जल में भी बहकर मिलती रही। लोगों ने बाबा को दूध चढ़ाकर पशुओं और इंसानों के कल्याण की कामना की। मन्दिर सहित आसपास के क्षेत्रों में भगैत की गुंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धा के इस जनसैलाब के बीच लोगों ने बाबा को झांप, लाठी, खड़ाऊ, दूध, अरवा चावल मिष्ठान एवं फल फूल चढ़ाने के बाद बाबा का भष्म और महाप्रसाद स्वरूप खीर लेने के लिए लगे लम्बे लम्बे कतार में घ...