मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वरनाथ शिव मंदिर में भाद्रपद दशमी युक्त दूसरे सोमवार को विशेष पूजन कर महाशृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पीठाधीश्वर गोस्वामी पीयूष गिरि ने भोले बाबा का अभिषेक कर बाबा को सजाया। हर सोमवार को इस मंदिर में बाबा कमलेश्वरनाथ का महाशृंगार किया जाता है। बाबा को फल, मेवा, मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही रुद्राष्टकम, लिंगाष्टकम, शिव पंचाक्षर स्त्रोत और संगीतमय भजनों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर नित्या किशोरी, मंजू देवी, वीणा सिंह, रमेश प्रसाद, मोहन सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह, मनोरमा देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...