संभल, सितम्बर 10 -- गुन्नौर इलाके में युवाओं के बीच गैंगवार का खतरनाक ट्रेंड सामने आ रहा है। कथित बाबा गैंग और महाकाल गैंग नाम से सक्रिय दो गुट सोशल मीडिया पर झूठी शोहरत और दहशत कायम करने के लिए मारपीट आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दोनों पक्ष अपने विरोधियों को सबक सिखाने के बाद वीडियो बनाकर वायरल कर अपना दमखम दिखाने में लगे हैं। पुलिस ने बुधवार को दोनों गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ एक दूसरे की ओर से एफआईआर दर्ज कर महाकाल गैंग के गांव दबथरा हिमंचल निवासी दिनेश और बाबा गैंग के दबथरा हिमंचल निवासी राजेश, नगला डुमायल निवासी सुरेंद्र और गांव बिजुआ नगला निवासी लालू को गिरफ्तार किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले अन्य युवकों को चिन्हित कर तलाश की जा रही है। एए...