भागलपुर, नवम्बर 13 -- शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल यानी कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के छठे दिन बुधवार को दो लीग मैच खेले गए। जिसमें बाबा इलेवन और एमसीसी टीम ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। छठे दिन के खेल का पहला और 14वां लीग मैच बाबा इलेवन और माही इलेवन टीमों के बीच खेला गया। जिसमें माही इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बाबा इलेवन की टीम ने 9.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 161 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच का खिताब बाबा इलेवन के खिलाड़ी सादिक को दिया गया, जिन्होंने 32 गेंदों पर 92 रन बनाए। वहीं 15वां लीग मैच एमसीसी कहलगांव और इंडियन ग्राफिक्स टीमों के बीच खेला गया। एमसीसी कहलगांव ने टॉस जीतकर...