हाथरस, जून 22 -- सासनी। कस्वा के सामाजिक संस्था श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा मंडल शाखा सासनी द्वारा बाबा अमरनाथ जी का भंडारा सासनी के बडे हनुमान मंदिर से बालटाल के लिए रवाना किया गया। जिसमें शिव भक्तो द्वारा अपना अपना योगदान किया। संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी की पवित्र गुफा के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले है। जिसके लिए शुक्रवार को श्री अमरनाथ शिव शक्ति सेवा मंडल ने तीर्थ यात्रिओ के रुकने व यात्रा करने बाले यात्रिओ के लिए जरुरी खाद्य सामग्री व अन्य जरुरी सामान नगर के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से एक डोला को नगर भ्रमण करके बेंड बाजो के साथ एवं टेड़ेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित खगेंद्र शास्त्री एवं पंडित अतुल शर्मा द्वारा विधि विधान से मन्त्रोंचारण के साथ पूजा अर्चना कर की गई। संस्था के पदाधिकारियो नें यात्रिओ के लिए ...