कानपुर, जून 8 -- बाबा अमरनाथ की यात्रा में भंडारे की सामग्री लेकर कानपुर से पांच ट्रक रवाना किए गए। श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने पांच ट्रक भंडारे की सामग्री एकत्र की। इसमें आटा, दाल,चावल, रिफाइंड, बिस्किट के साथ अन्य सामग्रियों को ट्रक में रखा गया। एक साथ पांच ट्रकों को रवाना किया गया। इस दौरान भक्तों ने शिव बारात भी निकाली। बड़ी संख्या में भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए। संस्था के महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि शहर भर में उनकी संस्था के दो हजार कार्यकर्ता हैं जो श्री अमरनाथ सेवा मंडल से जुड़े हुए हैं। अपनी क्षमता के अनुसार बाबा के भंडारे के लिए सामग्री एकत्र करते हैं। उन्होंने बताया कि 28 वें वर्ष पांच ट्रकों के माध्यम से भंडारे के लिए सामग्री भेजी जा रही है जिसे लेकर गाड़ियां रवाना की गईं। यहां मुख्यरूप से राजीव शुक्ल, संजय सराफ, सु...