पूर्णिया, फरवरी 24 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी अनुमंडल के मीनापुर पंचायत के बाज बैरिया गांव में आज उर्स के दूसरे दिन बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने व मन्नत मांगने के लिए बाबा के मुरीदों की सुबह से देर शाम तक भीड़ लगी रही । दो दिवसीय उर्स मेला के दूसरे दिन रविवार को जिले के विभन्न क्षेत्रों से लोगों के आने जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी था। मेले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में जिले के अलावे अन्य जिले से भी बाबा के मुरीद यहां चादर पोशी के लिए पहुंचे तथा बाबा से मुरादें भी मांगी। रविवार सुबह अजमती कमेटी के ओर से बाज बैरिया के खानका से सुबह आठ बजे डाला लेकर बाबा के मजार पर पहुंचे एवं उसके बाद बाबा के मजार पर उर्स कमेटि की ओर से चादर चढ़ाया गया। वहीं बाबा के लिवास को दर्शन के लिए निकाला जाता है। जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ी। ज...