मैनपुरी, अप्रैल 14 -- भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिसौदिया ने कहा कि हमें सभी प्रकार के भेदभाव बुलाकर देश की एकता व अखंडता के लिए काम करना है। इस दौरान कार्यकर्ता ने बाबा साहब द्वारा दिए गए क्षमता, सरलता, समानता व सुरक्षा के मूल्यों के बारे में जागरूक किया। भाजपाइयों ने क्षेत्र के ग्राम गढ़िया, दीनानाथ, कसौली, फूलापुर, दिहुली, नगला डंडा, केशौपुर पहुंचकर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रामगोपाल शाक्य, नरेंद्र कुशवाहा, पंकज बघेल, उपेंद्र ठाकुर, मीमांशु गुप्ता, बंटू शाक्य, विनोद शाक्य, सत्यवान शाक्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...