देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर कार्यालय संवाददाता बाबा वैद्यनाथ की पावन नगरी में बुधवार को दिव्य, अलौकिक और आध्यात्मिक वातावरण से गूंज उठी। नौ दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसने पूरे शहर की आस्था और श्रद्धा को एक सूत्र में पिरो दिया। सुबह 8 बजे श्रीगोपाल कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा रॉय एंड कंपनी चौक, बजरंगी चौक होते हुए सर्राफ स्कूल मैदान स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची। विशाल कलश शोभायात्रा में लगभग 501 महिलाएं, साधु-संत, श्रद्धालु और आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए। सिर पर पवित्र जल भरे कलश, हाथों में ध्वज और वातावरण में गूंजते 'हर-हर महादेव' के जयकारों ने सम्पूर्ण देवघर को शिवमय कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने यज्ञ और कलश यात्रा में अपनी आस्था और भक्ति का उत्सव...