पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़िया। पवित्र सावन महीने में हर ओर से कावरियों का दल रोजाना सुल्तानगंज रवाना हो रहे हैं। जहां अविरल बहते गंगा से पवित्र जल कांवर में लेकर बाबा धाम की ओर जा रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को बाजार से कावरियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए बस के माध्यम से रवाना हुआ। कावरियों का जत्था पहले शिवालय में पूजा अर्चना की और हर हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए। मौके पर शिव भक्त तारक साव ने बताया कि वह प्रत्येक साल सपरिवार शिव भक्तों के दल के साथ सुल्तानगंज जाते हैं। वहां से पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल कांवर यात्रा कर देवघर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ भी जाकर जल अर्पण के बाद पूजा-अर्चना कर वापस घर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि ...