साहिबगंज, जुलाई 18 -- राजमहल। शहर के वार्ड नंबर 3 के नीलकोठी से कांवरियों का जत्था शुक्रवार की दोपहर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। मौके पर बच्चन साहा ने बताया कि प्रत्येक साल वे सपिरवार व अन्य शिवभक्तों के साथ ग्रुप बनाकर सुल्तानगंज जाते हैं। वहां से पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल कांवर यात्रा कर देवघर में बाबा का जलाभिषेक करते हैं। देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ भी जाकर जल अर्पण के बाद पूजा-अर्चना कर वापस घर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 15 साल से लगातार ही सावन माह में देवघर बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करने के लिए पैदल जाते हैं। मौके पर राजा गुप्ता, रितु कुमारी, अनुष्का कुमारी, दीपक कुमार, देवाशीष कुमार, सरिता देवी, रोशन कुमार, आदि दर्जनों कांवरिये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...