प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- बाबागंज। पशु चिकित्सालय बाबागंज के पशु स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने अभियान चलाकर पालतू पशुओं का टीकाकरण किया। रविवार को नगर पंचायत हीरागंज में किसानों के पालतू पशु गाय, भैंस, बछड़ों का टीकाकरण किया। सोमवार को टीम ने रायगढ़ गांव में अभियान चलाकर पालतू पशुओं का टीकाकरण किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.विनय द्विवेदी ने पशु पालकों से अपील की कि बरसात में बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। इस मौके पर राजू शुक्ला, रमेश पांडेय, मेहताब, हरी प्रसाद, शिव प्रताप, अयोध्या, राम सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...