बहराइच, जून 6 -- बाबागंज। बकरीद की नमाज को ले कर मस्जिदों, ईदगाहों में तैयारी पूरी की जा रही है। रूपईडीहा थाना के बाबागंज पुरानी बाजार मस्जिद,हाजी यूसुफ मोहमद मस्जिद,मासूम अली शाह बाबाकुट्टी,गेंदपुर, गडरहवा, महमदी,सहित गांवों में ईदगाहों तथा मस्जिदों में बकरीद की नमाज को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कस्बे के हाजी मोहम्मद यूसुफ ईदगाह में 7.30 पुरानी बाजार के ईदगाह में 8.00 तथा मासूम अली शाह बाबाकुट्टी में 8.30 बजे बकरीद की नमाज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...