मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। छह दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक इलामार के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी चौराहों, तिराहों समेत सार्वजनिक स्थानों भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था। उच्चाधिकारी भी कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी अपनी पैनी नजर रखे रहे।ताने-बाने के मऊ शहर समेत ग्रामीण अंचलों में छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस दिवस की बरसी पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस अधीक्षक इलामार द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मऊ रेलवे जंक्शन, बस स्टेशन, भीटी,मुंशीपुरा, मिर्जाहादीपुरा, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, बालनिकेतन ...