वाराणसी, अगस्त 10 -- चोलापुर / चौबेपुर, संवाद। रक्षाबंधन पर चोलापुर और चौबेपुर क्षेत्र में कई मार्ग पर दिन में जाम की स्थिति बनी। सबसे अधिक परेशानी चोलापुर क्षेत्र के मोहाव-बाबतपुर मार्ग पर हुई। करीब तीन घंटे तक चार पहिया वाहन रेंगते रहे। पुलिस पहुंची और एक से दूसरे लेन में घुसे वाहनों को किनारे कराया। एक-एक कर वाहनों को आगे बढ़ाया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी चौराहे पर शनिवार सुबह 11 से जाम लगना शुरू हो गया। चारों तरफ से गाड़िया आतीं रही और आड़े तिरछे निकालने के चक्कर में जाम लगना शुरू हो गया। पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से जाम बढ़ता गया। चौराहे के जाम से मोहाव- बाबतपुर मार्ग पर आवागमन ठप सा हो गया। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना कमिश्नरेट पुलिस के एक्स हैंडल पर दी, तब यातायात पुलिस और चोलापुर पुलिस पहुंची। करीब...