कौशाम्बी, अगस्त 3 -- संदीपन घाट थाने के काजीपुर गांव में शनिवार रात मामूली विवाद में बाप-बेटों ने महिला और उसके पति को जमकर पीटा। दोनों को काफी चोटें आईं। घायल दंपती ने थाने जाकर तहरीर दी। काजीपुर गांव की सोनी देवी पत्नी अनिल कुमार पासी के अनुसार शनिवार रात वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोसी घर के सामने लगे दरवाजे को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पड़ोसी और उसके दो बेटों ने मिलकर डंडे से उसको पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे उसके पति को भी पीट दिया। महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल भी छीन लिया। मौके पर जुटे लोगों ने मामला शांत कराया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...