मुजफ्फर नगर, मई 10 -- शुक्रवार को जानसठ तिराहे पर बाइक सवार दो ठग बाप बेटे से मोबाइल ठग कर फरार हो गएं। काफी तलाश के बाद ठगों का पता नहीं चल पाया तो दोनों ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। दी गई तहरीर पर पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों का खंगालना शुरू कर दिया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी शादाब ने अपना नया मोबाइल कुछ दिन पूर्व ओएलएक्स पर बेचना निकाल दिया। शादाब ने मोबाइल की 18 हजार की कीमत लगाई। शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने शादाब को फोन कर मोबाइल खरीदे जाने की बात कही। दोनों ने शादाब को जानसठ तिराहे पर बुला लिया। शादाब अपने पिता मारूफ को लेकर तिराहे पर पहुंचा। बाइक सवार दोनों युवकों ने शादाब का मोबाइल हाथ में लेने के बाद कहा कि हमने तुम्हारे नम्बर पर 18 हजार रूपये भेज दिया है। युवकों ने मोबाइल पर मैसेज भी ...