संतकबीरनगर, नवम्बर 26 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नौरंगिया में पीड़ित को मारने-पीटने के मामले में बाप-बेटे समेत तीन पर केस दर्ज किया। पीड़ित अर्जुन पुत्र स्वर्गीय मूरत का आरोप है कि 24 नवंबर 2025 को शाम छह बजे उसके गांव के गिरपरन, राज , भन्ते ने पुरानी रंजीश को लेकर अनायास उसे गाली गलौज देने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने उसे लात, घूसो, लाठी डण्डों से मारने पिटने लगे। पिटाई से उसे काफी चोटे आई। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि गिरपरन, राज , भन्ते के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...