बागपत, जून 6 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दोघट थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी तथा विरोध करने युवक व उसके पिता आदि लोगों ने मार पीट कर दी थी। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर बाप बेटे के समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मारूफ व उसके पिता याकूब के खिलाफ नामजद जबकि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।पुलिस ने याकूब का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...