रुडकी, मार्च 4 -- सुल्तानपुर निवासी अंसार पुत्र वहीद की गांव के एक परिवार से रंजिश चल रही है। बीते सोमवार अंसार अपने बेटे साहिल के साथ खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि तभी उस परिवार के लोग डंडे व सरिये लेकर पहुंचे और बाप बेटे के ऊपर हमला कर दिया। हमले में दोनो को गंभीर चोटें लगी हैं। उनका हरिद्वार के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अंसार के भतीजे शादाब ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी तासीन पुत्र वहीद व उसके बेटे मुर्सलीन, सलीम, वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...