बांदा, जुलाई 11 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई निवासी पप्पू सिंह के मुताबिक, रिश्तेदार विचित्र सिंह ने गांव के रामचंद्र सिंह को शोक पत्र गांव में बांटने के लिए दिया था। लेकिन रामचंद्र ने पत्र गांव में नहीं बांटा। इसपर विचित्र सिंह ने फोन कर कहा कि रामचंद्र के घर से शोक पत्र ले लो और गांव में बांट देना। शोक पत्र लेने के लिए रामचंद्र के घर पहुंचा तो उसका बेटा प्रांशू सिंह मिला पत्र मांगने पर बोला कि पत्र नहीं दूंगा और बहस करने लगा। इसके बाद वह घर आ गया। कुछ देर बाद रामचंद्र सिंह अपने बेटे प्रांशू सिंह के साथ लाठी डंडा लेकर आया और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों एकराय होकर मारपीट करने लगे। बीचबचाव के लिए मां दौड़ी तो उनसे भी मारपीट की। गुहार लगाने पर घर के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित ने दोन...