बांदा, सितम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थानाक्षेत्र के गांव बथरी निवासी गोलुवा के मुताबिक, रात करीब आठ बजे किसी ने बेटे अजय की चप्पल पड़ोस के मकान में फेंक दिया। बेटा चप्पल लेने गया तो नरोत्तम अपनी पत्नी चुन्नी के साथ बेटे से मारपीट करने लगा। गुहार लगाने पर बीचबचवा के लिए गया तो उसे भी मारापीटा। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों बीचबचाव किया तो जान बची। दोनों जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...