देबब्रत मोहंती, मार्च 13 -- ओडिशा के नयागढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही औलाद को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह दूसरी शादी की ख्वाहिश थी। 14 और 11 साल के दो मासूम बेटों ने जब पिता की इस मंशा का विरोध किया, तो बेरहम बाप ने अपनी ही मां के साथ मिलकर दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की।हत्या को खुदकुशी दिखाने की कोशिश सोमवार सुबह नयागढ़ जिले में दो नाबालिग भाई अपने घर की छत से लटके मिले थे। पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको झकझोर कर रख दिया। नयागढ़ की एसपी एस. सुश्री ने बताया कि आरोपी प्रकाश मोहंती की पत्नी तीन साल पहले गुजर गई थी। इसके बाद उसने दोबारा शादी करने की ठानी, लेकिन उसके बेटों ने इसका विरोध किया। अपने ही बच्चों को शादी में बाधा मानते हुए इस शख्स ...