मेरठ, नवम्बर 12 -- दौराला। रुहासा निवासी एक ग्रामीण के घर में सोमवार देर रात दो युवक घुस आए। आहट सुनकर जागे ग्रामीण को देखे युवक भागने लगे। एक युवक को पहचान लिया। इसके बाद वह युवक अपने साथ अन्य साथियों के साथ वापस पहुंचा और ग्रामीण तथा उसकी बेटी मारपीट की। पड़ोसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। रुहासा निवासी आरिफ ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी एक युवक अपने साथी के साथ उसके घर के ऊपरी हिस्से में घुस आया। आहट होने पर जागा और छत पर पहुंचा तो दोनों सामान छोड़कर भाग गए। उसने एक युवक को पहचान लिया और उसके पिता से जाकर शिकायत की, जिस पर युवक अपने साथ 20- 25 साथियों को लेकर उसके घर पहुंचा और गालीगलौज करते हुए दरवाजा तोड़कर लाठी डंडों से हमला किया। बीच बचाव में आई उसकी बेटी के साथ भी...