पटना, जून 28 -- पटना के बापू सभागार में रविवार 29 जून को राज्य के वैश्य समुदाय का जुटान होगा। राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन को लेकर शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद बिनोद जायसवाल और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सम्मेलन वैश्य समाज की एकता, अधिकार और सम्मान की आवाज बुलंद करने के लिए है। आए दिन बिहार में वैश्य समाज के साथ घटनाएं घटती रहती हैं, परंतु सरकार का रवैया तानाशाही और उपेक्षापूर्ण है। प्रशासन और पुलिसिया तंत्र से भी वैश्य समाज प्रताड़ित हो रहा है। महासभा लंबे समय से बिहार में वैश्य आयोग की मांग कर रही है, लेकिन सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की। अब वैश्य समाज आगाम...