पाकुड़, अक्टूबर 28 -- पाकुड़। शहर के हरिणडांगा मंसूरी टोला स्थित बापू पुस्तकालय में मंगलवार को मकताब दीनियात का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना खअलीलूल रहमना ने शिरकत किया। वहीं मजलिस का आगाज हाफिज इरशाद ने कुरान पाठ कर किया। मौलाना ने बताया कि मकताब दीनियत बच्चों में शिक्षा की रोशनी हासिल करने का जरिया है। उन्होंने कहा की इस्लाम में शिक्षा हासिल करना अनिवार्य है। बगैर शिक्षा के इंसान और जानवर में कोई फरक नहीं रहता। अगर अपने मजहब को समझना है तो शिक्षा हासिल करना जरुरी हैं। मकताब दीनियत इसी मकसद के लिए बनाया गया है ताकि बच्चे मकताब में आकर दीन हदीस की शिक्षा हासिल करें। दीनियत एक ऐसी किताब है जो बच्चे को मुकम्मल इंसान बनाती है ताकि बच्चे दीन हदीस की रोशनी मे जिन्दगी गुजारें तब जाकर दुनिया और आंखेरा...